परसपुर और हलधरमऊ क्षेत्रों मे हुई तेज बारिश और हवाओं ने किसानो की परेशानी बढ़ा दी है। कई जगहों पर धान की पकी फसलें गिर गईं। मंगलवार 4 बजे किसान अमित व रामदीन ने बताया खेतों मे सूखने के लिए रखी कटी फसलें भी भीगकर बर्बाद हो गई। मकई और गन्ने की फसलों को भी नुकसान पहुंचा है। हालांकि, जिन खेतों को पानी की आवश्यकता थी, वहां इस बारिश से फसलों को कुछ लाभ भी मिला है।