जनपद सभागार में जनपद अध्यक्ष श्रीमती रश्मि कपस्या की अध्यक्षता में सामान्य सभा की बैठक का आयोजन किया गया लेकिन कोरम पूरा नही होने के कारण बैठक बगैर किसी कार्यवाही के बैठक स्थगित हो गई।25 सदस्यों वाली जनपद में सामान्य सभा की बैठक के दौरान जनपद सदस्य तो कोरम से ज्यादा पहुँचे लेकिन कार्यवाही पंजी पर सिर्फ 13 सदस्यों ने अपनी उपस्थिति के हस्ताक्षर किए।