शारदीय नवरात्र का नौ दिवसीय अनुष्ठान आज संपन्ने हुआ. घर-घर मां आदि शक्ति की भक्ति भाव से पूजा हुई. नौ दिनों तक चलने वाले दुर्गा सप्तशती के पाठ का समापन हुआ तो हवन भी किया गया. इस दौरान पूरे दिन उत्सव सा माहौल रहा. समस्तीपुर नगर के वार्ड 08 स्थित प्राचीन शिव मंदिर कोल्हुआरा में श्रद्धालुओं ने विधि विधान से हवन कर नौ दिवसीय अनुष्ठान पूरा किया.