चांदामेटा के जैन मंदिर में पर्यूषण पर्व के दौरान श्रीजी का अभिषेक रविवार को किया गया। शांतीधारा कर पूजन पंचमेरू पूजन दस लक्षण पूजन, सोलह कारण पूजन कर पुष्पदंत भगवान को निर्वाण लाडू चढ़ाकर मोक्ष कल्याणक मनाया गया। मंदिर प्रबंधन ने 5 बजे बताया सांगानेर से पधारे पंडित सम्यक शास्त्री ने सभी को उत्तम शौच धर्म क्या है इसका वर्णन किया।