सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा वीर शिरोमणि महाराणा सांगा पर की गई विवादित टिप्पणी के विरोध में गांधी चौराहे पर जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन का आयोजन मेवाड़ क्षेत्र महासभा करणी सेना अंबिका बाणेश्वरी संस्थान और विभिन्न हिंदू संगठनों द्वारा किया गया। गांधी चौराहे पर नारेबाजी करते हुए सांसद का पुतला दहन किया और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।