रविवार को सोलन सब्जी मंडी में लहसुन के दामों में उछाल देखने को मिला है। साउथ की बड़ी मंडियों में हिमाचल के लहसुन की डिमांड बढ़ने से अब लहसुन के दामों में उछाल आया है। आज ग्रेडिंग के हिसाब से सोलन सब्जी मंडी में किसानों को ₹70 से लेकर ₹130 प्रति किलो तक दाम मिले हैं। आढ़ती हेमंत साहनी ने कहा कि साउथ की बड़ी मंडियों में हिमाचल की लहसुन की डिमांड बढ़ी है।