अरनिया कला निवासी 19 वर्षीय छात्रा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि वह फर्स्ट ईयर की छात्रा है और शुजालपुर स्थित जेएनएस कॉलेज में पढ़ती है। 9 सितंबर की सुबह करीब 10:30 बजे वह अपनी सहेली नेहा मालवीय के साथ कॉलेज जा रही थी। बस से उतरने के बाद कॉलेज के सामने अरमान खान नामक युवक आया और बुरी नीयत से उसका हाथ पकड़ते हुए शादी का प्रस्ताव रखा।