चतरा सदर प्रखंड क्षेत्र के डाढ़ा गांव में स्वस्थ मां,स्वस्थ शिशु थीम पर पोषण माह के तहत मातृ एवं शिशु पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।यह कार्यक्रम गुरुवार के साढ़े चार बजे किया गया।इस दौरान उचित पोषण,स्तनपान की आदतो, एनीमिया,कुपोषण से बचाव के उपायों पर चर्चा की गई।माताओं के सम्मान में गोद भराई के समान फल व