शुक्रवार की शाम करीब 7 बजे थानाभवन थाना पुलिस ने बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ अभियान के तहत जलालाबाद के मोहल्ला नानू निवासी आजाद को गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से 27.70 ग्राम स्मैक और एक इलेक्ट्रानिक कांटा बरामद हुआ है। पुलिस ने बताया कि बरामद की गई स्मैक की कीमत साढ़े 5 लाख रूपए से अधिक की है। केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।