इटखुदा निवासी किसान विमल कुमार(40) रविवार देर शाम साथी नवीन शर्मा के साथ बाइक से राजपुर आए थे।रात करीब 9:30 बजे घर लौटते समय मुगल मार्ग पर इटखुदा के पास उनकी बाइक को तेज रफ्तार वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी।इसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने घायलों को पीएचसी राजपुर पहुंचाया।जहां डॉ. हरदीप प्रताप सिंह ने विमल को मृत घोषित कर दिया।