नाहन शहर में पिछले करीब 10 दिनों से पेयजल संकट बरक़रार है। वहीँ बीती रात अचानक हुए लैंड स्लाइड से खैरी पेयजल आपूर्ति योजना लाइन का भोगरिया घाट के नजदीक जंगल मे करीब 250 फुट हिस्सा भारी लैंड स्लाइड् की जद में आ कर ध्वस्त हो गयाहै। जिसके कारण नाहन शहर के लिए आपूर्ति के लिए लिफ्टिंग बन्द हो गई है। भारी बारिश के कारण लगातार हो रहे लैंड स्लाइड से शहर को पेयजल