कुम्हारी थाना क्षेत्र के सागौनी पटेरिया गौ तस्करी पकड़े जाने का मामला सामने आया हे,मंगवार शाम 5 बजे थाना प्रभारी बृजेश पांडे द्वारा ने जानकारी देते हुए बताया की बजरंग दल कार्यकताओं द्वारा जानकारी प्राप्त हुई थी कि दो बुलेरो पिकप वाहन क्रमांक mp 20 z j,0534,दूसरी mp 21,g,3385 जिसमें पशुओं को ले जाया जा रहा हे जिसे कुम्हारी पुलिस ने पकड़ कर मामला दर्ज किया।