पच्छाद विकास खंड के गागल शिकोर में 4 साल बीत जाने के बाद भी लोक निर्माण विभाग सहायक अभियंता का कार्यालय नहीं खोल पाया है। इस समस्या को लेकर पंचायत का एक प्रतिनिधिमंडल अधिशाषी अभियंता सराहां से मिला। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द गगल शिकोर में लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता का कार्यालय खोलने की गुहार लगाई है।