आयुक्त देवीपाटन मण्डल गोण्डा शशि भूषण लाल सुशील ने बहुद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति, कल्पीपारा का औचक निरीक्षण कर उर्वरक वितरण कार्य का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त श्री सुशील ने समित के स्टॉक रजिस्टर व वितरण रजिस्टर सहित अन्य अभिलेखों का अवलोकन करते हुए उपलब्ध स्टॉक की बाबत भी जानकारी प्राप्त की। कृषकों को अपने सम्मुख बटवाई उर्वरक।