दलाल के मार्फत साढे़ तीन लाख में हुई कुंवारे युवक की शादी, परिजनों से मिलने गई दुल्हन वापस नहीं लौटी ,गुमानपुरा निवासी पिडी़त ने कराया धोखाधड़ी का मामला दर्ज । कपासन थानाक्षेत्र के गुमानपुरा निवासी प्रार्थी भैरू सिंह पिता अर्जुन सिंह राजपूत ने इस आशय की रिपोर्ट सोमवार दोपहर बाद करीब 3 बजे पेश कर बताया की उसका सबसे बड़ा पुत्र 38 साल का किशन सिंह है।