दोवड़ा व आसपुर अलग–अलग थाना क्षेत्रों में दो प्रकरण दर्ज जिले के आसपुर व दोवड़ा थाना क्षेत्रों में शुक्रवार को हुई दो अलग–अलग घटनाओं पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मनीष कुमार ने शुक्रवार शाम 4:00 बजे जानकारी देते हुए बताया कि आसपुर थाना क्षेत्र घटना प्रार्थी रोहित पुत्र गटु कटारा मीणा, निवासी पूंजपुर फला नलवा थाना आसपुर ने रिपोर्ट दी कि नामजद