ब्राह्मण युवा महासभा की ओर से गणेश चतुर्थी महोत्सव का शुभारंभ रविवार को बाइसी बगेची महालक्ष्मी मंदिर के सामने में हुआ। भगवान गणेश का पूजन करके अन्नपूर्णा माता का मंत्र की ओर से आह्वान करके भट्टी पूजन किया। प्रसाद भोग के लिए मोदक और बूंदी के लड्डू तैयार करना आरंभकिया।लागत मूल्य पर उपलब्ध करवाए जाएंगे। इस वर्ष 11 हजार प्रसाद के बॉक्स तैयार किए जाएंगे।