नाला निर्माण सहित तमाम मुद्दों को लेकर फेफना व्यापार मंडल के सदस्यों ने सोमवार की दोपहर एक बजे कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। इस दौरान व्यापारियों ने डीएम प्रतिनिधि को 6 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में फेफना बाजार के मुख्य मार्ग की दोनों तरफ नाली निर्माण की मांग की गई है। व्यापारियों ने बंदरों से होने वाली परेशानी से मुक्ति की मांग भी की है।