विंढमगंज में सन् क्लब सोसायटी की बैठक में सर्वसम्मति से अभिषेक प्रताप सिंह उर्फ किंशू को अध्यक्ष चुना गया। राकेश गुप्ता संयोजक व अमरेश केशरी उप संयोजक बने। गुरुवार की शाम 7 बजे आयोजित बैठक में तय हुआ कि अगली बैठक में शेष पदाधिकारियों का चयन किया जाएगा। गौरतलब है कि सोसायटी हर वर्ष भव्य छठ पूजा का आयोजन करती है, जिसकी ख्याति प्रदेश स्तर तक है।