कोंच विकासखंड सभागार में बुधवार को मनरेगा कार्यक्रम को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई, वही सुबह 10 बजे से शुरू हुई इस बैठक में रोजगार सेवकों को ईकेवाईसी प्रशिक्षण दिया गया, कम्प्यूटर ऑपरेटर प्रशांत श्रीवास्तव ने प्रशिक्षण के दौरान स्पष्ट किया कि ईकेवाईसी के दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है, कहा कि इसमें किसी भी तरह की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।