कोलारस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने बाले देहरदा गणेश गांव में SDOP विजय यादव द्वारा टांग जुए के फड़ पर शनिवार की शाम 5 बजे छापामार कार्रवाई करते हुए।8 से 10 फोर व्हीलर कार और एक दर्जन बाइकों को मौके से बरामद किया है।वही एक दर्जन लोगों को पकड़ा है।बता दे कोलारस SDOP विजय यादव को ग्रामीणों द्वारा गांव में चल रहे टांग जुए के फड़ की लगातार शिकायते मिल रही थी।