ग्रामीणों ने शनिवार रात साढ़े 10 बजे बताया कि आज रात करीब 9 बजे अरनोद गांव में पुष्पा बाई के मकान में अचानक कोबरा प्रजाति का जहरीला सांप दिखाई दिया। देखते ही देखते वह घर के फाटक पर रखे कट्टों में छिप गया। परिजन भयभीत होकर सतर्कता से निगरानी करते रहे और तुरंत सूचना वन्यजीव प्रेमी मनीष को दी। रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद साढ़े