गंगापुर गोड़सर गांव के समीप सड़क पर बने पुलिया के धंस जाने के कारण सड़क पर बड़े वाहनों का आवागमन बंद हो गया है। पुलिया एवं सड़क के धंस जाने के कारण लोग पैदल अपने गांव तक जाने को विवश हैं। पुलिया के धंस जाने के कारण सड़क पर तिपहिया एवं चार पहिया वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है।