बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के शिला डीह, बरकट्ठा, गोरहर, बेलकपी, गोंडा, बेड़ाकला, आदि विभिन्न स्थानों में बुधवार रात्रि 9:00 बजे करमा पर्व धूमधाम से मनाया गया। वहीं बहनों ने सुबह से ही करमा पर्व का जावा को जगाया और कर्म डाल को बुधवार शाम स्थापित कर रात्रि 9:00 बजे पूजा किया। जिसे अगले दिन आज गुरुवार सुबह 6:00 विसर्जन किया गया।