अतिरिक्त उपायुक्त डा. विवेक भारती ने आज शुक्रवार को सिरसा अनाजमंडी का निरीक्षण किया और सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने आढतियों से बातचीत की और उनसे सुझाव मांगे। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों से कहा कि सरसों व गेहूं की खरीद कार्य में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मंडी में सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जाए।