शराब की दुकानों पर ग्राहकों से मनमानी वसूली की शिकायतों के बाद सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। अब सभी दुकानों में सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य दर सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित करना अनिवार्य कर दिया गया है। चाईबासा में भी ग्राहकों की परेशानी के बाद अब उपायुक्त चंदन कुमार के निर्देश पर तुरंत सरकारी मूल्य दर की सूची दुकान परिसर में प्रमुख स्थान पर जारी कर दिया गया।