जनपद के अकबराबाद गुहौली गांव में शुक्रवार दोपहर साथी के साथ किलनहाई नदी तैरकर खेत से घर लौट रहा मजदूर गहरे पानी में समा गया। युवक को डूबता देख साथ रहे साथीने गांव आकर शोर मचाया तो ग्रामीण खोजबीन में लग गए।सूचना पर पुलिस व फायर के जवान भी देर शाम तक खोजबीन करते रहे। पुलिस का कहना है कि एनडीआरएफ के जवानों को सूचना दे दी गई है। शनिवार को भी नदी में तलाश होगी!