अलीराजपुर शहर में राठौड़ समाज महिला मंडल अध्यक्ष के लिए राठौड़ समाज भवन में समाज अध्यक्ष महेंद्र टवली की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। जिसमें सर्वानुमति से महिला मंडल अध्यक्ष कीर्ति मनीष राठौड़ को मनोनीत किया गया।महिला मंडल की मीडिया प्रभारी ज्योति राठौड़ ने शुक्रवार शाम 5:00 बजे बताया,राठौड़समाज भवन में महिला मंडल अध्यक्ष के लिए समाज की महिलाओं की बैठकआयोजित की