सरसौं गांव में इन दिनों गुलदार का आंतक बना हुआ है। आबादी वाले क्षेत्रों में गुलदार की आवाजाही से लोगों में भय का माहौल बना है। बीते मंगलवार को ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग की थी। इस पर वन विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव में पिंजरा लगा दिया है। यहां विभाग की टीम नियमित गश्त कर रही है। ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।