शुक्रवार दोपहर 1 बजे बांध का जलस्तर 1394.78 फीट दर्ज हुआ, जो खतरे के निशान 1390 फीट से 4.78 फीट अधिक है, इनफ्लो 1,07,205 क्यूसेक और आउटफ्लो 99,673 क्यूसेक रहा, स्पिलवे व टर्बाइन से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है,पानी छोड़े जाने से कांगड़ा के फतेहपुर व इंदौरा, तथा पंजाब के होशियारपुर और पठानकोट जिलों के कई गांव प्रभावित हुए हैं,खेत-खलिहान डूब गए ।