आज दिनांक 4 अगस्त को 2:00 बजे के करीब बस्ती में लोगों के घरों के अंदर तीन-चार फीट पानी भरा ।बस्ती में मची अफरा तफरी लोगो ने घरों की छतों पर आशियाना बनाया। खाने पीने की सामग्री व घरों में रखे हुए सामान पानी से हुई खराब । बस्ती में इंसान सहित पशु भी खाने पीने से हैं परेशान।लोगों की लाखों रुपए की फसले सब्जी बर्बाद होने की आशंका । अधिकारी मौके पर पहुंचे।