रुद्रप्रयाग मुख्यालय में एक युवक की पानी की लाइन पर काम करते हुए अचानक 11 केवी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद जिला मुख्यालय में मातम पसर गया। शनिवार को 45 वर्षीय दिनेश प्रसाद नौटियाल पुत्र राजेंद्र प्रसाद नौटियाल निवासी पुनाड़ रुद्रप्रयाग सुबह 10 बजे करीब एक घर के पास पानी की पाइप लाइन से जुड़ा काम कर रहा था।