कालापीपल के बेहरावल में एक कुएं में 40 वर्षीय महिला हेमलता पाटीदार का शव तैरता हुआ मिला। नवीन पाटीदार के अनुसार, रात 10:30 बजे खाना खाने के बाद सभी सो गए थे, लेकिन सुबह उसकी मां हेमलता घर में नहीं मिलीं। आसपास तलाशी लेने पर उनका शव कुएं में तैरता हुआ दिखाई दिया।इसकी जानकारी परिजनों व कालापीपल थाना पुलिस को दी गई।