सोमवार 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार मसलिया प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीडीओ अजफर हसनैन की अधयक्षता में पंचायत उन्नति सूचकांक (पी.ए.आई) को लेकर प्रखंड स्तरीय सभी विभागों के साथ बैठक । इस बैठक में पंचायत के मुखिया, जेईई,सचिव, बीपीओ,भीएलई के अलावे स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास परियोजना,मसलिया और टोंगरा के प्रतिनिधि सभी प्रखंड कर्मी शामिल हुए। बैठक में बीडीओ...