उरई क्षेत्र के पटेल नगर निवासी कैलाश स्वरूप ने 21 अगस्त को पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया था कि जालौन क्षेत्र के निवासी अमित पाठक ने कालपी क्षेत्र में विधायक की छवि धूमल करने के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग कर टिप्पणी की थी और मुझे जान से मारने की धमकी की थी, जिसको लेकर पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शुक्रवार दोपहर 3:30 बजे जानकारी दी है।