रूपये के लेन-देन को लेकर व्यक्ति का गला दबाने व गाली-गलौज, मारपीट कर, जान से मारने की धमकी देने के वांछित दो आरोपी गिरफ्तार, थाना भगतपुरः-आरोपीगण 1. मौ0 नवी पुत्र मौ0 गुफरान 2. अख्तर अली पुत्र गुफरान अली नि०गण ग्राम बुढानपुर अलीगंज थाना भगतपुर, मुरादाबाद को गिरफ्तार किया गया।