चांडिल प्रखंड के काटजोड़ गांव में डायरिया का प्रकोप जारी है।जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है।दो मरीज का इलाज एमजीएम में चल रहा है।4 मरीज का इलाज गांव में चल रहा है।स्वस्थ्य विभाग के टीम ने सोमवार दोपहर 2 बजे दौरा किया।डाक्टर की टीम ने गांव के लोगों को डायरिया से बचाव के लिए जागरूक किया।लोगों को पानी गर्म कर पीने की सलाह दी गई।