PDC बकाया को रिकवर करने के लिए बिज़ली विभाग अंता टीम द्वारा अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत 200 अवैध आकड़ों को हटाते हुए ज़ब्त किया गया। कमलेश मीना सहायक अभियंता JVVNL अंता ने मंगलवार शाम 6 बजे प्रेस नोट जारी कर बताया कि टीम द्वारा पुराना बकाया जमा कराकर विद्युत कनेक्शन लेकर निगम द्वारा जारी की जा रही योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया।