शराब का पैकेट सड़क पर फेंक मतबरपुर के समीप स्थानीय चौकीदार और कुदरा थाना की मिली भगत से शराब बेचने का आरोप लगाते हुए महिलाएं सड़क पर उतर गई और घंटों मार्ग को जाम कर दिया वीडियो गुरुवार की संध्या की है,जिसमें मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार द्वारा घटनास्थल कर दिए बयान और शुक्रवार की सुबह 7:00 AM फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि छापेमारी जारी है।