प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना आगमन को लेकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी जरूरी कदम उठाए गए हैं। वहीं भाजपा कार्यालय के बगल में स्थित राजद कार्यालय के बाहर पीएम नरेंद्र मोदी के पटना आगमन से सिर्फ एक दिन पहले युवा राजद के द्वारा प्रदर्शन किया गया। बुधवार दोपहर करीब 1:00 बजे राजद नेताओं ने 65 फ़ीसदी आरक्षण चोरी का आरोप भाजपा और नीतीश सरकार पर लगाया है।