गोपीकांदर थाना क्षेत्र के सप्ताहिक हटिया दुर्गापुर से लौटने के दौरान टेम्पो पलटने से 2 लड़की हुई घायल, टेम्पो में बैठी स्नेहलता मरांडी और विविका कुमारी दोनों को कमर में चोट आई है। गोपीकांदर पुलिस को सूचना मिली तो दोनों लड़कियां को गोपीकांदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।