गणेश उत्सव के दौरान विदिशा के कोतवाली और सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त रूप से बाइक पेट्रोलिंग की गई। शुक्रवार रात 8 बजे एसपी कार्यालय से प्रारंभ हुए इस पेट्रोलिंग में एसपी रोहित काशवानी खुद बाइक चला रहे थे, उनके साथ एसडीएम क्षितिज शर्मा सवार थे, एसपी ने बताया कि दोनों थाना क्षेत्र में लगभग 14 किलोमीटर की पेट्रोलिंग की गई।