मध्य प्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ भोपाल की जिला इकाई सागर द्वारा तृतीय दिवस कलम बंद आंदोलन जारी रखा जिसमें से सागर जिले के समस्त सहकारी संस्थाओं के कर्मचारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई आंदोलन एवं धरना स्थल पर उपायुक्त सहकारिता एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक सागर के अधिकारी कर्मचारियों के मांगों के निराकरण हेतु धरना स्तर पर उपस्थित हुए अधिकारियों द्वारा लिखित में आश्वासन दिया गया है कि 12 सितंबर 2025 को संयुक्त बैठक करके आपकी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा इस अवसर पर संघ के कर्मचारियों द्वारा एवं पदाधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया है कि सहकारिता के माध्यम से मिलने वाले गरीब तबके एवं किसानों को लाभ से पूर्णता वंचित नहीं करेंगे किसानों के लिए खाद एवं पीडीएस पर वितरण होने वाले खाद्यान्न को भंडारित करेंगे वितरण नहीं करेंगे। 12 सितंबर की बैठक के उपरांत निराकरण किया जाएगा इस अवस