एमआइए स्थित लार्ड्स क्लोरो अलकाईन लिमिटेड में गैस रिसाव की दुर्घटना को लेकर प्रशासन के द्वारा कराई गई मॉक ड्रिल में करीब 30 कार्मिक बेहोश हुए होने मिलने पर मौके पर कम्पनी की रिस्कयू टीम, मेडिकल टीम, पुलिस, SDRF, सिविल डिफेन्स की टीमों ने राहत व बचाव कार्य शुरू किया व प्रशासन, पुलिस व संबंधित विभाग के अधिकारी मौके पहुंचे। ।