बदायूं के थाना उझानी क्षेत्र के अथईया गांव में खेत में लगे तार में आ रहे करंट की चपेट में आकर भैंस की तड़प तड़पकर मौत हो गई। भैंस स्वामी मुनेंद्र पुत्र नत्थूलाल ने रविवार एक बजे के आसपास बताया कि वह अपनी भैंस को घेर से घर ले जा रहा था तभी रास्ते में सड़क किनारे खेत मे लगे लोहे के तार में करंट आ रहा था । जिससे करंट की चपेट में आकर उसकी भैंस की मौत हो गई।