ग्राम बंट में जलझूलनी एकादशी के अवसर पर बुधवार सुबह से ही मंदिरों पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होते रहे। जहां मंदिर के घर-घर गर्भ ग्रह में विराजित श्री जी को स्नान इत्यादि के लिए परिसर में निकाला गया। वैदिक मंत्रोचार के साथ भगवान का स्नान इत्यादि करवा कर नए वस्त्र धारण कराए गए। तत्पश्चात् भगवान श्री जी विमान में विराजित होकर बिहार के लिए निकले।