पाकुड़,श्रम अधीक्षक गिरीश चन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में बुधवार को करीब 3 बजे पाकुड़ नगर क्षेत्र में बाल श्रम विमुक्ति और जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान धावा दल ने मालगोदाम रोड स्थित पाकिजा होटल से दो नाबालिग श्रमिकों को मुक्त कराया। दोनों को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (CWC) को सौंपा गया, जबकि नियोजक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है। श्रम अधीक्षक ने बताया।