बिहार के नरकटियागंज से एक बड़ी खबर हैं, जहां प्रशासनिक कार्रवाई के बाद बेघर हुई एक महिला ने अब न्याय की गुहार जिला पदाधिकारी से लगाई है। महिला का आरोप है कि अंचलाधिकारी ने उसके घर को अतिक्रमण बताते हुए ध्वस्त कर दिया, जिससे उसका परिवार सड़क पर आ गया। शिकारपुर थाना क्षेत्र के बुढ़वा चम्पापुर गांव की रहने वाली है।