मामला पकरीबरावां थाना क्षेत्र के छतरवार गांव से जुड़ा है जहां एक कलियुगी पिता एवं दादा ने अपने ही बच्ची को जहर खिलाकर उसकी हत्या कर दी यह खुलासा मृत बालिका की मां ने शिकयत करते हुए की तथा प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताई कि उसे भी जहर खिलाया गया था वह बच गई पर उसकी बेटी की मौत हो गई यह जानकारी देर शाम 7 बजे मिली है।