नगर में राठौर समाज के श्रीमद् भागवत कथा समिति के सदस्य एवं कांतिलाल राठौड़ ने श्री रणछोड़ राय श्रीमद् भागवत कथा समिति राठौड़ समाज के द्वारा संगीत मय भागवत कथा के आयोजन का निमंत्रण देकर अपील करते हुए समाज जनों से रविवार शाम 6:00 बजे कहा,पितृ पक्ष मैं पितृ मोक्ष के उद्देश्य से राठौड़ समाज भवन में संगीतमय भागवत कथा 10 से 16 सितंबर तक किया जा रहा है।